सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान करना चाहती :कालिता
नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी के भुबनेश्वर कालिता ने बुधवार को कहा कि सरकार आन्दोलनकारी किसानों से खुले मन से बात कर समस्याओं का समाधान करना चाहती है ।
कालिता ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद के प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि सरकार ने किसानों को अधिक अधिकार देने के लिए तीन कृषि सुधार कानूनों को पारित कराया है । कृषि मंत्री ने किसान संगठनों से कई दौर की चर्चा की है ।
ये भी पढ़ें-बस्ती मे छात्राओ के लिए बोर्ड परीक्षा का सेन्टर इतने किलोमीटर में रहेगा
आपसी सहमति से समस्याओं के समाधान के लिए सरकार के दरवाजे खुले हुए हैं । उन्होंने कहा कि सरकार कृषि उत्पादकता बढाने के प्रयास कर रही है और मूल्यवर्धन के प्रयास किये जा रहे हैं ताकि किसानों की आय में अधिक से अधिक वृद्धि हो । गन्ना से एथनॉल का निर्माण किया जा रहा है । वर्ष 2014 में जहां 38 करोड़ लीटर एथनॉल का निर्माण होता था जो अब बढकर 119 करोड लीटर हो गया है ।