ऑनलाइन सुनवाई के लिए अदालतों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क मुहैया कराए सरकारः सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली। कोरोना संकट के दौरान कोर्ट की ऑनलाइन सुनवाई के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि वो अदालतों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क मुहैया कराए। सुनवाई के दौरान अटार्नी जनरल ने कहा कि आज से गुजरात हाईकोर्ट में यूट्यूब से लाइव स्ट्रीमिंग के जरिये सुनवाई शुरू हो गई है।
सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने जियो का सुझाव देते हुए कहा कि आज जियो सबसे बड़ा ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क है। जियो ग्राहकों को सौ एमबीपीएस की स्पीड दे रही है, वो डिजिटल स्पेस में सबसे बड़ा नाम है। तब चीफ जस्टिस ने कहा कि अपने मुवक्किल से कहिए कि वह औपचारिक तौर पर सुप्रीम कोर्ट की ई-कमेटी से मिलें और लिखित में सुझाव दें।
सुनवाई के दौरान अटार्नी जनरल ने कहा कि वो मद्रास हाईकोर्ट से सीधा प्रसारण को देख रहे थे, जिसमें कोई समस्या नहीं थी। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के एजेंडे पर सीधा प्रसारण प्राथमिकता में होना चाहिए। तब चीफ जस्टिस ने कहा कि इस पर जल्द ही फैसला होगा।