किसानों से संवाद करे सरकार : देवेगौड़ा
नई दिल्ली, सेक्यूलर के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि सरकार को किसानों की समस्याएं सुलझाने के लिए गंभीर और निरंतर प्रयास करने चाहिए.
देवेगौड़ा ने सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि किसानों को रोकने और उनकी किलेबंदी करने से कोई लाभ नहीं होगा. इससे समस्या का समाधान नहीं होगा. सरकार को किसानों के साथ निरंतर संवाद बनाए रखना चाहिए
ये भी पढ़े- किसान आंदोलन: विपक्षी सांसदों का प्रतिनिधिमंडल गाजीपुर बॉर्डर पहुंचा, पुलिस ने रोका
उन्होंने कहा कि देश में 90 प्रतिशत छोटे और सीमांत किसान है. इनके पास एक एक एकड़ या इससे भी कम भूमि है . इनको सब्सिडी आदि का लाभ भी नहीं मिल पाता है.
उन्होंने आंकड़ों के माध्यम से बताया कि 50 प्रतिशत कृषि सब्सिडी ट्रैक्टर, अन्य कृषि उपकरण और तकनीक आदि को खरीदने में दी जाती है. छोटे किसानों को इस सब्सिडी का कोई लाभ नहीं होता है. उन्होंने कहा कि सब्सिडी का सबसे ज्यादा लाभ पंजाब के किसानों को मिला है.