सरकार कहती है कि गड्ढा मुक्त सड़क लेकिन आजमगढ़ की सड़को को ये है हाल
आजमगढ़ शहर के कोट चौराहा से लेकर मंडली अस्पताल हर्रा की चुंगी तक जाने वाली सड़क बुरी तरह जर्जर हो चुकी है। सड़क की हालत इतनी देनी है। कि उधर से आने जाने वाले वहा आसपास के रहने वाले दुकानदारों को परेशानी उठानी पड़ रही है। हालत यह है कि आए दिन उसमें लोग गिर भी जा रहे हैं। सरकार दावा करती है सड़कों को गड्ढा मुक्त का लेकिन उसके दावे के अनुसार यह सड़क अपनी दुर्दशा को दर्शा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है सड़क का निर्माण करा जाता है लेकिन पानी निकासी सही ना होने से और विभाग द्वारा रहकर खुदाई करने से इसकी हालत बहुत खराब हो जाती है।
वह इस मुद्दे को लेकर जब आजमगढ़ के सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव से बात की गई तो उनका कहना था कि हमने सड़क निर्माण के लिए 35 करोड़ मंगाए थे और अपने सरकार में लाया था इन सड़क को सही कर आया था इस रोड को भी बनवाने के लिए अभी दो-चार करोड़ रुपए बचा था लेकिन यहां के चेयरमैन द्वारा सड़क को खुलवा दिया गया उनका कहना था कि है रोड नगरपालिका का है सदर विधायक ने कहा कि इस सड़क को लेकर मैं डीएम, एसडीएम कमिश्नर तक कह चुका हूं। इसको लेकर लखनऊ तक मुद्दा उठा चुका हूं अब देखते हैं प्रशासन कब तक यह सड़क बनाता है।