कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सरकार की तैयारी पूरी, डाउनलोड करना होगा को-विन एप
नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि औषधि क्षेत्र का नियामक कोविड-19 (Covid-19) के तीन टीकों पर गंभीरता से विचार-विमर्श कर रहा है और उनमें से सभी को या किसी को जल्द लाइसेंस दिए जाने की संभावना है। मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण (Corona vaccine) की तैयारी के संबंध में को-विन सॉफ्टवेयर पर अग्रिम मोर्चे के स्वास्थ्यकर्मियों के बारे में आंकड़ा अपलोड किया जा रहा है।
को-विन (Covin App) नाम के इस एप को निशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है। यह इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजैंस नेटवर्क (ई-विन) का अपग्रेड वर्जन है। स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले कर्मियों के लिए तीन करोड़ कोविड-19 टीके की पहली खेप खेप के लिए मौजूदा शीत भंडारण की व्यवस्था पर्याप्त है। नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन (एनईजीवीए) ने सिफारिश की है कि कोविड-19 टीकाकरण में एक करोड़ स्वास्थ्यर्किमयों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए।
टीकाकरण प्रक्रिया की निगरानी कर रहे प्रशासकों, टीकाकरण कर रहे स्वास्थकर्मियों और लोगों को टीके से संबंधित हर जानकारी देगा।
इसी एप से लोगों को यह जानकारी मिलेगी कि उन्हें टीका कब लगेगा। टीके के लिए उन्हें किस केंद्र में और कितने बजे जाना होगा।
इस एप के जरिए लोग टीकाकरण के लिए अपना रजिस्ट्रेशन खुद करा सकेंगे। हालांकि इससे पहले टीकाकरण के दो चरणों में प्राथमिकता समूहों का टीकाकरण किया जाएगा। उसके बाद सेल्फ रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।
यह एप रियल टाइम डाटा तथा कोल्ड स्टोरेज का तापमान संबंधी जानकारियां मुख्य सरवर तक भेजेगा।
5 मॉड्यूल में करेगा काम
एडमिनिस्ट्रेटर मॉड्यूल : यह मॉड्यूल प्रशासकों के लिए होगा, वे इसके जरिए टीकाकरण कर रहे कर्मियों और प्रबंधकों के साथ वार्ता सत्र आयोजित कर सकेंगे।
रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल : इस मॉड्यूल में लोग टीकाकरण के लिए खुद का पंजीकरण करा सकते हैं। यहां बड़ी संख्या में डाटा रहेगा।
वैक्सीनेशन मॉड्यूल : इस मॉड्यूल में उनका ब्यौरा रहेगा, जिन्हें टीका लग चुका है तथा यहां किसी के टीके का स्टेटस भी देखा जा सकेगा कि उसे अभी पहली खुराक मिली है या दोनों मिल चुकी हैं।
लाभपात्र एक्रॉलेजमेंट मॉड्यूल : इस मॉड्यूल से लाभपात्रों को एसएमएस जाएंगे। टीका लगने के बाद इसी मॉड्यूल से हर लाभपात्र को क्यूआर कोड जारी होगा।
रिपोर्ट मॉड्यूल : इसमें रिपोर्ट तैयार होगी टीकाकरण के कितने सत्र हो चुके हैं, कितने लोग इसमें शामिल हुए, कितने लोगों को टीका नहीं लगाया गया इत्यादि।
मंत्रालय का कहना है कि देश में 2.39 लाख नर्स एवं दाइयां हैं जो टीकाकरण का काम करती हैं। 1.54 लाख एएनएम व आशा वर्कर से भी कोविड-19 के टीकाकरण का काम लिया जाएगा।