आईपीएस अफसर एमपी गुप्ता को सरकार ने सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी
त्रिपुरा फ्रंटियर के महानिरीक्षक (आईजी) के रूप में अब भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी एम.पी. गुप्ता भार संभालेंगे। उन्हे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के त्रिपुरा फ्रंटियर के महानिरीक्षक (आईजी) के रूप में कार्यभार संभालने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। इस बात की जानकारी आज यानी बृहस्पतिवार को दी गई है।
अपना कार्यभार संभालने के बाद उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया है, जिसके बाद उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव जे.के. सिन्हा से मुलाकात की।
असम-मेघालय कैडर के 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी गुप्ता को उनके अंतिम कार्यकाल में मध्य प्रदेश के टेकनपुर में बीएसएफ अकादमी के संयुक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा की बांग्लादेश के साथ 856 किलोमीटर की सीमा लगती है।