गोरखपुर कोरोना महामारी से अनाथ बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करेगा गोरखपुर का जीवन ज्योति इंटर कॉलेज
कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने की व्यवस्था जीवन ज्योति इण्टर कालेज कल्यानपुर पीपीगंज गोरखपुर में किया गया है।इसकी जानकारी कॉलेज के प्रबन्धक डा आर एन जायसवाल व प्रधानाचार्य के एल जायसवाल द्वारा संयुक्त रुप से वीडियो जारी कर दिया गया है।
उन्होंने ने वीडियो के माध्यम से बताया कि इसका लाभ पूरे गोरखपुर मण्डल में किसी भी जगह का छात्र हो, उसको दिया जायेगा। यह सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक गोरखपुर को प्रतिबद्धता के साथ दे दिया गया है। अपकोबता दे कि गोरखूपुर में भी कोरोना महामारी से कई लोगों की मौत हो गयी है। ऐसे गरीब परिवार जिनके भरण पोषण की जिम्मेदारी माता पिता के कन्धों पर थी उनकी मृत्यु के पश्चात उनके बच्चे अनाथ हो गये है। उन बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और भोजन के प्रबन्ध के लिए राज्य सरकार व कई एन जी ओ भी सहयोग कर रहे है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में स्थित जीवन ज्योति इण्टरमीडिएट कालेज कल्यानपुर पीपीगंज गोरखपुर के प्रबन्धक व विद्यालय प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है कि अनाथ बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की ।जो अनाथ हुए बच्चो को जीवन ज्योति कॉलेज में निःशुल्ह शिक्षा प्रदान करेंगे।