गोरखपुर : पार्षद शहाब अंसारी की सराहनीय पहल, गरीब बेसहारा लोगों के घर पहुचाया आटा, चावल, दाल
गोरखपुर । प्रधानमंत्री के 21 दिन लॉक डाउन का असर उन गरीब बेसहारा दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ रहा है जो रोज कमाते और खाते थे। ऐसे में उनके पास खाने के लाले पड़ गए हैं। 4 दिन के बंदी ने उनकी कमर को तोड़ दिया है ऐसे में नंबर 51 इस्माइलपुर के पार्षद शहाब अंसारी ने उन जरूरतमंद गरीब बेसहारा दिहाड़ी मजदूरों को राहत पहुंचाने के लिए आटा चावल दाल का पैकेट बनाकर वितरित किया जा रहा है जिससे उनकी पेट की भूख को मिटाने में कुछ मदद हो सके।
पार्षद शहाब अंसारी के इस प्रयास को वार्ड के सभी जनमानस ने प्रशंसा की और कहा कि ऐसी विषम परिस्थिति में जब देश कोरोना जैसे महामारी से लड़ रहा हो तो समाज के हर वर्ग को उन गरीब बेसहारा दिहाड़ी मजदूरों का भी ध्यान देना चाहिए। जिनके लिए रोटी खाने की दिक्कत हो रही है । शहाब अंसारी ने कहा कि यह एक मेरा छोटा सा प्रयास है कि शायद मैं दो वक्त की रोटी उन गरीब बेसहारा जरूरतमंदों को पहुंचा दु। जिसे उन्हें कुछ राहत जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आम जनमानस के घर तक राशन सब्जी पहुंचाने की व्यवस्था कर रहा है। मगर जरूरी यह भी है कि उन जरुरतमंदो का भी धयान दे जिनके पास शायद अनाज खरीदने के लिए पैसा भी नहीं है। ऐसे लोगों का भी जिला प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।