नवरात्रि में कोलकाता के लिए गोरखपुर से भी चलेगी ट्रेन
गोरखपुर। नवरात्र में माता दुर्गा के पूजन का विधान सदियों पुराना है। ऐसे में कोलकाता की मां काली के दर्शन और वहां के दशहरा पर्व की भव्यता भारत के हर कोने के श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करता है। गोरखपुर क्षेत्र के दर्शनार्थी भी नवरात्र और दशहरा का पर्व देखने कोलकाता जाना पसंद करते हैं। लोगों के इस रुझान को देखते हुए गोरखपुर से कोलकाता तक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इससे लोगों के कलकत्ते वाली माता काली के दर्शन की राह आसान होगी। यह सुविधा 20 अक्टूबर से मिलनी शुरू होगी।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में पूर्वांचल एक्सप्रेस को हरी झंडी मिल गई है। गोरखपुर से कोलकाता जाने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस 20 अक्तूबर से 30 नवम्बर तक स्पेशल के रूप में चलेगी। कुछ अन्य ट्रेनों के चलने का रास्ता भी साफ हो गया है।
पहले नहीं थी सुविधा
जून से शुरू हुई ट्रेनों में सिर्फ दिल्ली और मुम्बई की ही गाड़ियां चल रही थीं। ऐसे में कोलकाता, पुणे, चेन्नई या अन्य शहरों को जाने वाले यात्रियों को दिक्कत हो रही थी। यात्रियों की समस्या को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने पूर्वांचल और बाघ एक्सप्रेस समेत 11 ट्रेनों का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा था। बोर्ड ने एनई रेलवे में यात्रियों की संख्या का आकलन करने के बाद सभी ट्रेनों को चलाने की सहमति दे दी।
लगेंगे सिर्फ आरक्षित कोच
20 अक्तूबर से चलने वाली सभी ट्रेनों में सिर्फ आरक्षित कोच ही लगाए जाएंगे। प्रतीक्षा सूची के टिकट पर यात्रा नहीं हो सकेगी। 15 अक्तूबर से टिकट्स की बुकिंग शुरू हो सकती है।
इन ट्रेनों को मिली हरी झंडी
– 02511-02512 गोरखपुर-त्रिवेंद्रम रोजाना
– 05017-05018 गोरखपुर-एनटीटी रोजाना
– 05045-05046 गोरखपुर-ओखा साप्ताहिक
– 05048-05049 गोरखपुर-कोलकाता दो दिन
– 05049-05050 गोरखपुर-कोलकाता दो दिन
– 02597-02598 गोरखपुर-मुम्बई साप्ताहिक
– 02529-02530 लखनऊ-पाटलीपुत्र पांच दिन
– 02595-02596 गोरखपुर-आनन्द विहार तीन दिन
– 05029-05030 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक
– 05021-05022 गोरखपुर-शालीमार साप्ताहिक
– 02587-02588 गोरखपुर-जम्मूतवी साप्ताहिक