गोरखपुर तरकुलहा मंदिर परिसर के व्यवसाइयों में बढ़ी आर्थिक तंगी, जिम्मेदार लोगो पर अनदेखी करने का आरोप
चौरी चौरा क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध माँ तरकुलहा मंदिर परिसर में दूकान लगाने वाले व्यवसायी लोगो की लॉक डाउन 4.0 में मुसीबत बढ़ गई है।आलम यह है कि व्यापार मंडल के अध्यक्ष पवन चौहान लगातार स्थानीय जिम्मदारों से लेकर शासन स्तर पर आर्थिक मंदी से जूझ रहे व्यापारियों की सहायता करने की लगातार गुहार लगा रहे है।लेकिन बात नही बन पा रही है।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखकर बीते 20 मार्च को ही तरकुलहा मंदिर परिसर में दैनिक व्यवसाय कर जीवनोर्पजन करने वाले लोगो ने अपनी दुकानों को देश हित में बंद कर दिया था।तब से अब तक लगभग 50 दिनों से अधिक समय से तरकुलहा के व्यापारी किसी तरह से अपना और अपने परिवार के लोगो का भरण पोषण कर रहे है।लेकिन अब स्थित भयावह होने वाली है।जिसका आभास करके तरकुलहा मंदिर के व्यवसाई नेता ने जिम्मदारों से तरकुलहा मंदिर परिसर में व्यवसाय करने वालों के लिए आर्थिक सहायता की मांग कर रहे है।
तरकुलहा मंदिर परिसर में वर्षो से रोजगार करने वाली भगवानी देवी ने बताया कि लॉक डाउन के कारण अब आर्थिक संकट बढ़ रहा है।स्थानीय लोगो ने महीनो पहले कुछ मदद की थी।लेकिन अब सरकार से सहायता की जरूरत है।वही मंदिर परिसर में रोजगार करने वाले युवक ने बताया कि पूजी व्यापार में लगा दी ।लॉक डाउन में आस पास के लोगो से सहारा लेकर गुजर बसर चल रहा है।
तरकुलहा मंदिर के व्यवसायियो के नेता पवन चौहान ने बताया कि लगभग दो महीनो से यहाँ का कारोबार ठप है।व्यवसाई परेशान है ।स्थानीय ज़िम्मेदार सहित शासन तक ई पोर्टल के माध्यम से मैंने यहाँ के व्यवसायियो की बात पहुचाने की लगातार कोशिश कर रहा हूँ।बीते 15 दिनों में किसी भी जिम्मेदार ने हमारी बाते को ध्यान नही दिया है।व्यापारी हतास और निराश है।