गोरखपुर : स्वच्छता ग्रही संघ ने नगर निगम पार्क में किया प्रदर्शन, मनरेगा के तहत स्वच्छताग्रही को मिले मजदूरी
गोरखपुर। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर स्वच्छताग्रही संघ ने गोरखपुर के नगर निगम पार्क में एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया। विकासखंड चरगवां के लगभग 20 ब्लॉक के स्वच्छताग्राहीयों ने नगर निगम पार्क में प्रदर्शन करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा हम लोगों की स्वच्छताग्रही के पद पर नियुक्ति कर के संपूर्ण देश को खुले में शौच मुक्त बनवाने का जो हम लोगों ने संकल्प लिया था उसे हम सभी स्वच्छता ग्रही ईमानदारी के साथ सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए संपूर्ण जनपद को खुले में शौच मुक्त बनाते हुए अपने जिलों को ओडीएफ घोषित कराया गया था।
लेकिन आज बड़े ही कष्ट के साथ यह कहना पढ़ रहा है कि जिस तरह से प्रदेश सरकार द्वारा आज सभी स्वच्छता ग्राहीयों के साथ सौतेला व्यवहार कर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। यह प्रदेश व केंद्र सरकार का स्वक्षता ग्राहियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। इसे हम सभी स्वच्छता ग्रही कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम चाहते हैं कि जनपद व प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में बन रहे सुलभ शौचालयों के केयरटेकर के पद पर तत्काल सभी स्वच्छता ग्राहीयों की नियुक्ति कर के प्रत्येक स्वच्छता ग्रही को प्रति दिन न्यूनतम मनरेगा की मजदूरी देने की घोषणा किया जाए।