गोरखपुर – होम एग्जामिनेशन कराने के छात्रों ने दिया धरना
गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता मनीष ओझा के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र-छात्राएँ गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पर क्रमिक अनशन स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को बिना शर्त अगली कक्षा में प्रोन्नत करने या होम एग्जामिनेशन कराने व अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न पर आधारित न करते हुए पहले की भांति कराए जाने या इनकी भी परीक्षा होम एग्जामिनेशन कराया जाए एवं कोरोना महामारी के चलते यदि परीक्षा के दौरान किसी भी छात्र-छात्रा की मृत्यु होती है तो उनके परिजनों को ₹1000000 (दस लाख) मुआवजा दिए जाने एवं छात्र-छात्राओं को कोरोना टीकाकरण में वरीयता दिए जाने, RET 2019-2020 के छात्र-छात्राओं को प्रोन्नत करने के संदर्भ में गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा साथ ही साथ विधि प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को प्रोन्नत करने के संदर्भ में कुलपति महोदय के माध्यम से माननीय मनन कुमार मिश्र चेयरमैन बार काउंसिल ऑफ इंडिया को सौंपे जाने के संदर्भ में
गोरखपुर 21 जून 2021 को गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता मनीष ओझा के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने क्रमिक अनशन 4 घटों तक दिया तत्पश्चात कुलपति महोदय 6 सूत्रीय माँग पत्र छात्र नेता मनीष ओझा ने कहा कि हम सभी लोगों को आते देख विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रशासनिक भवन की तालाबंदी करा दी गई और भरपूर मात्रा में पुलिस बल को भी बुला लिया गया जैसे लगता है कि हम सभी छात्र नहीं कोई अपराधी हो मनीष ओझा ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर जानलेवा तो है ही यदि विशेषज्ञों की माने तो तीसरी लहर भी आने वाली है यदि समय रहते कुलपति महोदय हमारे 6 सूत्रीय ज्ञापन पर एक सप्ताह के भीतर विचार नहीं करते हैं तो हम सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को बाध्य होंगे
छात्र नेता नारायण दत्त पाठक ने कहा कि कुलपति जी ने 1 हफ्ते का आश्वासन दिया है यदि इसके बाद यदि हमारी मांग नहीं मानी जाती है तो हम सभी अनिश्चितकालीन धरना देने को बाध्य होंगे
क्रमिक प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपने वालों में सर्व – नारायण दत्त पाठक, सत्यम गोस्वामी,प्रिंस गुप्ता,विजेंद्र कुमार,अर्जुन कुमार, मनीष कुमार, देवेंद्र सिंह,अमन दुबे,आनंद कुमार, आकाश रंजन, अभय दत्त त्रिपाठी, अजय कुमार, दीपक कुमार, अमित, साहिल, दीपक यादव, ऋषभ सिंह, अंकुर, अनुराग, अभय शंकर पांडे, अमन, अखिलेश गुप्ता, शबनम निशा, यासमीन, रागिनी शुक्ला, रिया शर्मा, कुसुम तिवारी, अपूर्व श्रीवास्तव, चंचल कुमार, अभिषेक सिंह यादव, अभिषेक यादव, आकाश यादव, अजय सिंह, अभिनव श्रीवास्तव,निखिल कपूर, अमित मणि,अपूर्व श्रीवास्तव, चंचल कुमार, संदीप राठौर, शिव कुमार गुप्ता, आलोक नाथ यादव, अभिषेक दुबे, विकास यादव आदि छात्र मौजूद थे
गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति को दिए गए 6 सूत्रीय मांग पत्र एवं गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति जी द्वारा बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन को भेजे गए एक सूत्रीय मांग पत्र की कॉपी संलग्न है