गोरखपुर में दिल्ली व मुंबई से आए यात्रियों को एसडीएम सदर ने गंतव्य तक पहुंचवाया
गोरखपुर। कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी फैलने से प्रधानमंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि 14 अप्रैल तक संपूर्ण भारत लॉक डाउन सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए पालन करेगा कुछ प्रवासी जो अन्य प्रदेशों में जा कर अपना जीविकोपार्जन चलाते थे वह प्रवासी लॉक डाउन का पालन न करते हुए अपने घरों के लिए पैदल चल दिए जो देर रात नौसड चौराहे पर बसों या अन्य संसाधनों से पहुंचे।
जिन्हें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल व क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज दिनेश कुमार सिंह नौसड बस स्टैंड से सभी यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग कराते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए सभी यात्रियों को बस की व्यवस्था करते हुए उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था करते हुए कहा कि सभी यात्रियों को उनके गृह जनपद के गांव या शहरों में बनाए गए कोरोडाइन सेंटर पर 14 दिनों तक रखा जाएगा उसके बाद मेडिकल परीक्षण कराने के बाद ही उन्हें अपने परिवारों से मिलने दिया जाएगा जहां कोरोडाइन सेंटर पर सभी मूलभूत सुविधाओं पानी बिजली खाना रहना सब फ्री दिया जाएगा सभी यात्रियों को इसका पालन करने को कहा लॉक डाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए स्वस्थ रहें कोरोना मुक्त रहें।