दिन रात काम कर रहे हैं स्वयंसेवक, 1 लाख परिवार को राहत सामग्री पहुंचाना RSS का लक्ष्य
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सेवा प्रकल्प “सेवा भारती” वैश्विक महामारी “कोरोना” आपदा के दौरान राहत पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं। पूरे महानगर को दो जोन यानी भाग में बांटा गया है। भारत में सबसे 19 नगर है जिसमे कुल 73 सेवा केंद्रों पर संघ कार्यकर्ताओ द्वारा राशन सामग्री वितरित किया जा रहा।। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक लाख परिवारों को राहत पहुचाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए दुर्गाबाड़ी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर,पक्कीबाग को “आपदा राहत केंद्र” 40 स्वयंसेवक लगाए गए है जो पैकेट को तैयार कर रहे।।।इस पैकेट में 6 किलो आटा,3 किलो चावल ,डेढ़ किलो दाल,3 किलो आलू,1 किलो नमक,250ग्राम तेल शामिल है जिससे कि 5 लोगो का एक परिवार 4 दिन भोजन कर सके।।
इस आपदा में राहत कार्य के लिए सेवा भारती के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ0 महेंद्र अग्रवाल,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सम्पर्क प्रमुख अरुण प्रकाश मल्ल,आपदा केंद्र के प्रबंधक कमलेश सिंह,विभाग कार्यवाह आत्मा सिंह,नगर संघचालक राजाराम जी,राहत केंद्र के उप प्रबंधक गोवर्धन “गुरु जी”,धीरेंद्र जी,डॉ0 राजेश गुप्ता,प्रतीक,ओमप्रकाश, दुर्गेश आदि इस राहत केंद्र की जिम्मेदारी संभाल रहे।।अभी तक 20 हजार परिवारों तक पैकेट वितरण हो चुका है।।यदि कोई जरूरत मन्द हो तो वो भी पर 8115853156 पर फोन कर सहायता प्राप्त कर सकते है साथ ही इस आपदा में राहत सामग्री देकर पूण्य के भागी हो सकते है।