ज़रूरी सामान खरीदने के लिए गोरखपुर प्रशासन ने जारी किए नंबर, कोरोना कन्ट्रोल रूम स्थापित
- कोरोना कन्ट्रोल रूम स्थापित, प्रशासन ने जारी किया सम्पर्क नम्बर, आवश्यक
- डोर स्टेप डिलीवरी के तहत आवश्यक वस्तुओं की हो रही सप्लाई
कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए देश में घोषित 21 दिनों के लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं और दवाओं की आपूर्ति को लेकर गोरखपुर प्रशासन लगातार मुस्तैद है।
गोरखपुर में सेनेटाइजेशन साफ सफाई के अलावा सोशल डिस्टेंस बनाकर आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए लगातार प्रशासन प्रयास कर रहा है ।
एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा द्वारा गोरखपुर शहर में दवा विक्रेताओं और राशन की दुकानों के सामने निश्चित दूरी पर गोला खींचकर सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के बारे में लगातार जागरूक किया जा रहा है।
बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रोज़ सुबह 5:30 से 9:30 तक दी जाने वाली छूट प्रशासन ने खत्म कर आवश्यक वस्तुओं को घर तक पहुंचाने की मुहिम पर काम शुरू कर दिया है।
आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने ठेलों, बैटरी रिक्शा और छोटे टेंपो का सहारा लेकर डोर स्टेप डिलेवरी की शुरुआत कर दी है।
लाकडाउन में आम जनता को आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति में किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसके लिए आवश्यक सामानों की आपूर्ति के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट कलेक्ट्रेट में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका नम्बर
0551-2201796,
0551-2202205,
0551-2204196
9454416252
9450963851 नम्बर पर विद्युत की समस्या के लिए सम्पर्क किया जा सकता है।
कन्ट्रोलरूम में दुग्ध, पशुपालन, स्वास्थ्य एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों की तैनाती की गयी है जो आवश्यक सामानों की आपूर्ति को सुनिश्चित करायेंगे |
गोरखपुर के अंदर आपातकाल में ज़रूरत पड़ने पर कहीं आने जाने की सहूलियत के लिए एसपी ट्रैफिक ने भी हेल्प लाइन नम्बर 639005071 जारी किया।