बेटे की बर्थडे पार्टी में पापा को गिफ्ट किया लॉक डाउन तोड़ने का मुकदमा
गोरखपुर। लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बनाकर शहर के कुछ रईस दावत उड़ाने में मगन हो गए। उनके इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। मामला बेतियाहाता मोहल्ले के अपार्टमेंट का है जहां बुधवार की शाम एक बड़े कारोबारी ने अपने बेटे की बर्थडे पार्टी का आयोजन किया था। अपार्टमेंट के गार्डन में चल रही पार्टी का वीडियो किसी ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अचानक वीडियो जारी होने से हड़कंप मच गया। प्रशासनिक अफसर और पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए। मजिस्ट्रेट की टीम ने जब छापेमारी की तो पता लगा कि सचमुच पार्टी चल रही थी। कई दिनों के बाद दावत का लुफ्त उठाने के लिए लोग इकट्ठा हुए थे। खाना खाने के दौरान किसी ने भी इस बात का ध्यान नहीं रखा कि इस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना जरूरी है। लोगों ने जमकर दावत उड़ाई, छक कर विभिन्न व्यंजनों का आनंद लिया।पुलिस पहुंची तो रेजीडेंसी में ब्लैक आउट हो गया। सब अपने घरों की बत्तियां बुझा कर छुप गए।
इस मामले में मजिस्ट्रेट की तहरीर पर कैंट थाना में बर्थडे पार्टी के आयोजक अरुण अग्रवाल के खिलाफ लॉक डाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने बताया बेहद ही शर्मनाक हरकत की गई है। इसलिए इस मामले में एफआईआर दर्ज करा कर कार्यवाही की जा रही है। अभी आयोजक पर ही मुकदमा हुआ है। लेकिन दावत में शामिल अन्य लोग भी कार्यवाही की जद में आ सकते हैं। अधिकारियों का कहना है कि यहां रहने वाले लोगों को भी इस बात का ख्याल रखना चाहिए था कि ऐसे आयोजन से खुद को दूर रखें। बेटे की बर्थडे पार्टी मनाने वाले व्यापारी मैदा का कारोबार करते हैं। पुलिस ने पार्टी वाली जगह से कुर्सियों सहित कई सामान कब्जे में ले लिया है।