गोरखपुर : पुलिस को डीजे बंद करवाना पड़ा महंगा, डीजे बजाने से मना करने पर पुलिस पर हुआ हमला
बेलघाट थाना के कूरी बाजार पुलिस चौकी के प्रभारी द्वारा डीजे बजाने पर मना करने पर कुछ अराजक तत्वों ने देर रात ईट पत्थर चलाते हुए हमला बोल दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार कूरी बाजार पुलिस चौकी के इंचार्ज गस्त पर निकल रहे थे तभी पुलिस चौकी से लगभग 20 मीटर दूर रामचन्द्र के मकान पर एक मुंडन कार्यक्रम के तहत डीजे बजाया जा रहा था ।
जाते समय चौकी इंचार्ज डीजे बजाने को मना कर गए लेकिन जब लगभग 10:00 बजे वापिस लौटे तो तेज आवाज में डीजे बज रहा था । उन्होंने दोबारा मना किया लेकिन नहीं मानने पर एक व्यक्ति को चौकी पर उठा लाए। लेकिन फिर 8 -10 लोग चौकी पर आकर उसे छोड़ने के लिए दबाव बनाने लगे ।
चौकी इंचार्ज द्वारा पकड़े गए व्यक्ति को नहीं छोड़ा गया तो काफी संख्या में लोग आकर ईट पत्थर चलाने लगे । किसी प्रकार वहां पर उपस्थित पुलिसकर्मी दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई और थानाध्यक्ष बेलघाट बीबी राजभर को फोन द्वारा पूरी घटना से अवगत कराया। उसके बाद थानाध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ वहां पर पहुंचे और लगभग एक दर्जन लोगों को थाने पकड़ कर ले आए हैं और उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।