Gorakhpur महोत्सव की शाम गायिका मैथिली ठाकुर के सुरों से सजेगी
गोरखपुर(gorakhpur) महोत्सव में लोक गायिका मैथिली ठाकुर सुरों की महफिल सजाएँगी।
लोकरंग की अद्भुत छटा के बीच गोरखपुर वासियों को झूमने का मौका मिलेगा।
कड़ाके की ठंड में गर्मी का एहसास कराते दो दिवसीय महोत्सव का समापन 13 जनवरी की दोपहर 1:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों संपन्न होगा।
देर शाम देश के प्रख्यात कवि अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को ठहाके लगाने पर मजबूर करेंगे।
गोरखपुर महोत्सव के दूसरे दिन विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
गोरखपुर(gorakhpur) महाेत्सव में सुबह रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी खेल प्रतियोगिता ।
इसमें बैडमिंटन, कुश्ती, कबड्डी, ट्राई साइकिल रेस, फुटबॉल, खोखो, टेबल टेनिस का आयोजन किया जाएगा।
इसके अलावा महंत दिग्विजयनाथ पार्क में हॉट एयर बैलूनिंग होगा।
कुर्बान में 11:00 बजे चंपा देवी पार्क में कृषि, उद्यान, सरस, मंडलीय सरस, विज्ञान एवं पुस्तक मेला प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
सुबह 11:00 बजे रामगढ़ ताल क्षेत्र, गोरखनाथ मंदिर, गोलघर और शहर के अन्य स्थलों पर यूथ पावर एसोसिएशन द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन होगा।
उसी समय 11:00 बजे चंपा देवी पार्क में डॉग शो होगा।
11:00 बजे से 1:30 बजे तक चंपा देवी पार्क मुख्य मंच पर सब रंग कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर के स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
दोपहर 1:30 बजे से 1:45 बजे तक डॉक्टर प्रतिभा लखनऊ द्वारा गायन की प्रस्तुति मुख्य मंच से होगी।
1:45 बजे से 2:00 बजे तक इंडियन आइडल प्रेम गोरखपुर के आकाश दुबे द्वारा गायन प्रस्तुत किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः गोरखपुर : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री से मिले सांसद रवि किशन,नहीं बंद होगी गोरखपुर आकाशवाणी की मशीने
दोपहर 2:00 बजे एनेक्सी भवन में गौ संरक्षण एवं आत्मनिर्भर पशुपालक और इंपॉर्टेंस ऑफ हेल्थ केयर विषय पर सेमिनार आयोजित किया जाएगा।
रेडीमेड गारमेंट उद्योग को बढ़ावा देने के लिए गीडा में प्रदर्शनी का आयोजन होगा।
दोपहर 3:00 बजे लोक बाद का प्रदर्शन वाराणसी और गोरखपुर के कलाकारों द्वारा होगा।
चंपा देवी पार्क प्रांगण में काशी विश्वनाथ डमरु ग्रुप द्वारा प्रस्तुति होगी।
अपराहन 1:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक समापन सत्र का आयोजन किया गया है।
गोरखपुर(gorakhpur) महोत्सव में मुख्य अतिथि होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ-
इस दौरान परंपरागत स्वागत गीत गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य अतिथियों का उद्बोधन होगा।
इसके बाद पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
इस दौरान गोरखपुर की ख्याति प्राप्त विशिष्ट हस्तियों का सम्मान होगा।
गोरखपुर की विकास यात्रा पर लघु वित्त चित्र का प्रदर्शन होगा।
किशोर चतुर्वेदी और सुश्री स्वाति द्वारा भजन गायन किया जाएगा।
एनसीजेडसीसी द्वारा ब्रिज के लोक नृत्य की प्रस्तुति होगी।
शाम 5:00 बजे से 5:30 बजे तक दूसरी मर्यादा कुलश्रेष्ठ द्वारा सांस्कृतिक नृत्य का प्रदर्शन होगा।
5:30 से 6:30 बजे तक सुश्री मैथिली ठाकुर द्वारा गायन और शाम 8:00 बजे कवि सम्मेलन के साथ गोरखपुर महोत्सव का समापन हो जाएगा।