गोरखपुर प्रवर्तन दल ने शुरू किया प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ अभियान, वसूला लगभग 60 हजार का जुर्माना, दी चेतावनी

गोरखपुर : प्रवर्तन दल की टीम ने साल भर पहले प्रतिबंधित किए गए पॉलिथीन पर अभियान चलाकर शुरुआत की। इस दौरान परिवर्तन दल की टीम ने अतिक्रमण दस्ता के प्रभारी कर्नल सीपी सिंह और अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा के नेतृत्व गोरखपुर के महेवा मण्डी मिर्जापुर के थोक पॉलिथीन विक्रेताओं और कचहरी चौक पर फुटकर सब्जी और फल विक्रेताओं पर अभियान चलाकर लगभग 10 क्विंटल पॉलिथीन जप्त की। प्रतिबंधित पॉलिथीन रखने के जुर्म में थोक व फुटकर दुकानदारों पर 60 हजार रूपए के आस पास का जुर्माना भी वसूला गया।

बताते चलें कि चंद रुपए के लाभ के चक्कर में थोक व फुटकर विक्रेता प्रतिबंधित पॉलिथीन का धड़ल्ले से क्रय विक्रय कर रहे हैं। प्रतिबंधित पॉलिथीन से गोवंश बेसहारा बन जाती है, साथ ही साथ नालियां जाम हो जाती है। प्रतिबंधित पॉलिथीन जमीन को बंजर बनाती है। जिससे जमीन की उपजाऊ शक्ति नष्ट हो जाती है। प्रतिबंधित पॉलिथीन पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए शासन द्वारा जल, थल और वायुसेना के पूर्व जवानों की एक टीम बनाई गई है। प्रवर्तन दल की टीम अभियान चलाकर प्रतिबंधित पॉलीथिन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करेगी।

 

गोरखपुर से अजीत सिंह की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/watch?v=O0CNfD5JC6I

Related Articles

Back to top button