गोरखपुर: प्लाज्मा डोनेट कर डीएम ने 25 कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
गोरखपुर: कोविड-19 से जंग जीत चुके योद्धाओं का प्लाज्मा दान शिविर का आयोजन सीतापुर आई हॉस्पिटल गोरखपुर में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे डीएम के विजेंद्र पांडियन ने अपना प्लाज्मा डोनेट कर लोगों को जागरूक किया। इस कार्यक्रम में कोविड-19 पांडेमिक से जंग जीत चुके योद्धाओं को, जो लगातार बढ़-चढ़कर प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं उनको डीएम के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डीएम के विजेंद्र पांडियन ने प्लाज्मा डोनेट कर कहा कोरोना टीका जल्दी हम लोगों के बीच में आने वाली है इसके अलावा हमारे पास एक और विकल्प है प्लाजमा थेरेपी जो बेहद कारगर साबित हो रहा है मैं खुद भी कोरोना पॉजिटिव हुआ था। हालांकि मुझे प्लाज्मा की जरूरत नहीं पड़ी परंतु लोगों को प्लाज्मा थेरेपी देने से अच्छा परिणाम रहा है। मैं आप लोगों के माध्यम से अपील करना चाहता हूं कि प्लाज्मा दान शिविर में बढ़-चढ़कर कर अपनी भागीदारी दें।
कोविड-19 से जंग जीत चुके योद्धाओं को दिया गया मेडिवर सर्टिफिकेट
प्लाज्मा दान शिविर में 25 योद्धाओं को जो कोरोना से जंग जीत कर लोगों की मदद कर रहे हैं उन सभी को डीएम व बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें से 6 ऐसे योद्धा हैं जो राज्य सरकार से भी सम्मानित हो चुके हैं। कोविड कंट्रोल रूम की नोडल स्वास्थ्य अधिकारी सुनीता का कहना हैं कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज से प्लाजमा थेरेपी की बार-बार डिमांड आ रही थी जिसके एवज में हम लोगों ने डीएम महोदय से बात करके आज प्लाजमा दान शिविर का आयोजन किया है। इस संबंध में प्लाज्मा दान के लिए जब लोगों से अपील की गई तो 200 लोगो ने अपना नाम दिया जिसमें 35 लोग यहां मौजूद हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि प्लाज्मा नदियों को मेडीवर डिजिटल हॉस्पिटल द्वारा 1100 रुपए के निशुल्क ब्लड जांच और परिजनों के लिए 10,000 रुपए तक स्वास्थ्य कूपन दिया जाएगा।