गोरखपुर : तीन दिवसीय दौरे पर CM योगी आदित्यनाथ, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
गोरखपुरः गोरखनाथ मंदिर के महंत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 दिसंबर की शाम तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचेंगे. वे 4 दिसंबर को महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के उद्घाटन और शोभायात्रा की अध्यक्षता करेंगे. 4 दिसंबर की शाम 4 बजे से नव निर्मित उद्योग भवन का लोकार्पण करेंगे. 5 दिसंबर को वे नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंच रहे हैं. यहां पर वे गोरखनाथ मंदिर द्वारा संचालित महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह में सम्मिलित होने के लिए 3 दिसंबर की शाम गोरखपुर पहुंचेंगे. संस्थापक सप्ताह समारोह 4 दिसंबर से 10 दिसंबर तक मनाया जाएगा. संस्थापक सप्ताह समारोह के उद्घाटन और ध्वजारोहण मुख्य अतिथि के रूप में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ भारत जनरल बिपिन रावत और विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश डॉ. दिनेश शर्मा उपस्थित रहेंगे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. 10 दिसंबर को मुख्य महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होगा. 4 दिसंबर को उद्घाटन समारोह और शोभा यात्रा महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज प्रांगण में सुबह 9:30 बजे शुरू होगी. 10 दिसंबर को होने वाला मुख्य महोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह गोरक्षपीठ स्थित ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ समिति सभागार में संपन्न होगा. जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उद्बोधन भी होगा. 4 दिसंबर की शाम 4 बजे वे गीडा में चेंबर ऑफ इंड्रस्ट्रीज के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे.
5 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यलाय के क्रीड़ा परिसर में नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. प्रदेश में 69,000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के दूसरे चरण में बाकी बचे 36,590 पदों को भरे जाने की काउंसिलिंग बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है. सभी जिला मुख्यालयों पर 2 से 4 दिसम्बर तक काउंसिलिंग होनी है. 5 दिसम्बर को सभी जिलों में नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा. गोरखपुर में 644 नवनियुक्त शिक्षकों को मुख्यमंत्री के हाथों से नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा. शेष जनपदों में प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, जन प्रतिनिधियों द्वारा वितरण नियुक्ति पत्र वितरण होगा.