गूगल ने डूडल बनाकर किया सर्दियों का स्वागत
दिसंबर के तीसरे सप्ताह के अंत तक जहाँ उत्तर भारत में बर्फ़बारी ने लोगों को ठिठुरा दिया है, वहीँ दुनिया भर में भी लोगों के गर्म कपडे बाहर निकल आये हैं। ऐसे में गूगल ने भी सर्दियों के आगमन का एलान कर दिया है। गूगल ने सर्दियों का स्वागत करते हुए एक डूडल समर्पित किया है। दिसंबर के चौथे रविवार को सुबह से ही ये डूडल गूगल के होमपेज पर दिखाई दे रहा है।
सर्दियों के स्वागत के लिए गूगल के इस डूडल में एक पृथ्वी पर स्नोमैन दिखाया गया है। इसपर क्लिक करने पर गूगल के अनुसार सर्दियों का समय की तारीख दिखाई दे रही है। गूगल के अनुसार ये सर्दियां 22 दिसंबर 2019 से शुरू होकर 20 मार्च 2020 तक चलेगी।