कोरोना को भारत में अच्छी खबर, सक्रिय मामले घटकर दो लाख से नीचे
नई दिल्ली, देश में कोरोना संक्रमण की लगातार धीमी पड़ती रफ्तार के साथ सक्रिय मामले घटकर दो लाख से नीचे आ गये हैं वहीं नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी जारी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 13,823 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ पांच लाख 95 हजार से अधिक हो गयी है। इस दौरान 16,988 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ दो लाख 45 हजार 741 हो गयी और सक्रिय मामले 3327 कम होकर 1,97,201 रह गये हैं । इसी अवधि में 162 मरीजों की जानें गयी और मृतकों का आंकड़ा एक लाख 52 हजार 718 हो गया है।
देश में रिकवरी दर बढ़कर 96.70 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.86 रह गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.44 प्रतिशत है।
केरल में पिछले 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 1864 सक्रिय मामले बढ़े हैं और इनकी संख्या 70,481 हो गयी है। वहीं 4296 मरीज स्वस्थ हुए , जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 7.83 लाख से अधिक हो गयी है जबकि 26 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3506 हो गया है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर बना हुआ है।
ये भी पढ़े –अरुणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद का निधन
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 2272 घटे हैं और इनकी संख्या 49,615 रह गयी है। राज्य में सर्वाधिक 4516 मरीज स्वस्थ हुए हैं और कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 18.94 लाख हो गया है वहीं 50 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 50,523 हो गयी है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और अब इनकी संख्या 2334 रह गयी है। वहीं 10 और मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,764 हो गयी है। दिल्ली में 6.19 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 168 कम हुए हैं और इनकी संख्या 7884 रह गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,181 हो गया है तथा अब तक 9.13 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 1660 रह गये हैं। वहीं 7142 लोगों की जानें जा चुकी है और 8.77 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 459 कम होकर 8172 रह गये। इस महामारी से 8584 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.80 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5487 रह गयी है तथा अभी तक 12,281 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 8.14 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।
ओडिशा में सक्रिय मामले 1613 रह गये हैं , वहीं 3.30 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 1902 हो गयी है। तेलंगाना में सक्रिय मामले घटकर 3919 रह गये हैं और 1583 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.86 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 112 कम होकर 6781 रह गये हैं और 10,074 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.49 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले 46 घटकर 2412 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.63 लाख से अधिक हो गई है जबकि 5516 मरीजों की जान जा चुकी है।
मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 428 कम हुए हैं और इनकी संख्या 5732 रह गयी है तथा अब तक 2.42 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3763 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले घटकर 4932 रह गये हैं। राज्य में 2.84 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं वहीं 10 और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3575 हो गयी है।
गुजरात में सक्रिय मामले 5967 रह गये हैं तथा 4369 लोगों की मौत हुई है और 2.46 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले घटकर 3241 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1461 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.53 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 2993, राजस्थान में 2752, जम्मू-कश्मीर में 1923, उत्तराखंड में 1619, असम में 1075, झारखंड में 1057, हिमाचल प्रदेश में 967, गोवा में 756, पुड्डुचेरी में 643, त्रिपुरा में 391, मणिपुर में 367, चंडीगढ़ में 330, मेघालय में 144, सिक्किम में 131, लद्दाख में 129, नागालैंड में 88, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में नौ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है