सिक्किम में कोरोना की अच्छी खबर, 24 घंटे नहीं एक भी पॉजिटिव केस
गंगटोक ,
सिक्किम में पिछले 24 घंटों के दौरान 19 लोगाें को नमूने का परीक्षण किया गया जिसमें से कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाय गया।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) सदस्य सोनम भूटिया ने बताया कि सिक्किम में अभी तक कोरोना के 6038
मामले संक्रमित पाए गए है|
जिसमें से 5661 ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और अभी भी 152 सक्रिय मामले हैं।
इस जानलेवा वायरस से 130 लोगों की मौत हो गयी है।
देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण की शुरूआत हो चुकी है
और गीज़िंग वेस्ट सिक्किम में आज से सभी जिलों में टीकाकरण किया जाएगा।