रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, 7 अगस्त से पटरी पर लौटेगी तेजस एक्सप्रेस
नई दिल्ली. कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होने के साथ ही बंद ट्रेनों का संचालन शुरू होने लगा है. इसी क्रम में, इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने कहा है कि अगस्त महीने से प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) की सर्विस को फिर से बहाल कर दिया जाएगा.
शेयर बाजार को दी गई जानकारी में आईआरसीटीसी ने बताया कि 7 अगस्त 2021 से मुंबई और अहमदाबाद के बीच तेजस एक्सप्रेस दोबारा बहाल की जाएगी. यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को चलेगी. कोरोना की दूसरी लहर के कारण मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 82902/82901) की सेवा 2 अप्रैल 2021 को रोक दी गई थी.
बता दें कि तेजस एक्सप्रेस देश की पहली प्राइवेट और कॉर्पोरेट ट्रेन है. यह अपनी सुविधाओं के लिए मशहूर है. इस ट्रेन में खाना, नाश्ता और पेय जल फ्री है. तेजस एक्सप्रेस में डायनेमिक फेयर सिस्टम है. इस ट्रेन में यात्रियों को कोई रियायत टिकट नहीं मिलती है. हालांकि 5 साल से कम उम्र के बच्चों को किराए से छूट दी गई है. 5 साल और उससे अधिक आयु के बच्चों को पूरा किराया देना होता है और उन्हें एक सीट प्रदान की जाती है. ट्रेन के लिए कोई तत्काल कोटा या प्रीमियम तत्काल कोटा नहीं होता है. केवल एक सामान्य कोटा और विदेशी पर्यटक कोटा होता है. विदेशी पर्यटकों के लिए एग्जीक्यूटिव क्लास में छह और चेयर कार में 12 सीटें उपलब्ध रहती हैं.
टिकट कैंसिलेशन और रिफंड नियम मौजूदा भारतीय रेलवे कैंसिलेशन और रिफंड नियमों के अनुसार होते हैं. यदि ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से 4 घंटे पहले तक वेटलिस्ट टिकट को रद्द करने के लिए प्रस्तुत किया जाता है, तो 25 रुपये की राशि प्रति यात्री टिकट काट ली जाती है और शेष राशि आईआरसीटीसी द्वारा ऑनलाइन वापस कर दी जाती है. भारतीय रेलवे रुपये की कटौती करता है। ऐसे मामले में एसी क्लास यात्रियों से 65 रुपये की राशि काट ली जाती है