रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर, उत्तराखंड-यूपी के लिए सप्ताह में 3 दिन चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

नई दिल्ली. रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से रामनगर-आगरा फोर्ट के बीच अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (Unreserved Special Express Train) चलाने का फैसला किया गया है. ट्रेन संख्या 05056/05055 रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में संचालित होगी. यह ट्रेन (Train) सप्ताह में 3 दिन संचालित की जाएगी. यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 (COVID-19) के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक 05056 रामनगर-आगरा फोर्ट अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 05 जुलाई से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को रामनगर से 19.50 बजे प्रस्थान करेगी. मार्ग में यह ट्रेन काशीपुर  से 20.25 बजे, बाजपुर से 20.43 बजे, लालकुंआ से 21.47 बजे, पंतनगर से 22.05 बजे, किच्छा से  22.17 बजे, बहेड़ी से 22.37 बजे, देवरनियां से 22.53 बजे, भोजीपुरा से 23.07 बजे, इज्जतनगर से 23.25 बजे, बरेली सिटी से 23.43 बजे, बरेली से 23.58 बजे, दूसरे दिन बदायूं से 00.40 बजे, ऊझानी से 00.58 बजे, सोरों से 01.28 बजे, कासगंज से 02.02 बजे, सिकन्दराराव से 02.24 बजे, हाथरस सिटी से 02.57 बजे, मथुरा कैण्ट से 04.00 बजे, मथुरा जं. से 04.20 बजे, अछनेरा से 05.00 बजे तथा ईदगाह आगरा से 05.50 बजे छूटकर आगरा फोर्ट 06.55 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 05055 आगरा फोर्ट-रामनगर अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 06 जुलाई से अगली सूचना तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को आगरा फोर्ट से 20.40 बजे प्रस्थान कर ईदगाह आगरा से 20.56 बजे, अछनेरा जंक्शन से 21.40 बजे, मथुरा जं. से 22.50 बजे, मथुरा कैण्ट से 23.05 बजे, हाथरस सिटी से 23.45 बजे, दूसरे दिन सिकन्दराराव से 00.20 बजे, कासगंज से 01.05 बजे, सोरों से 01.24 बजे, ऊझानी से 01.52 बजे, बदायूं से 02.05 बजे, बरेली से 03.05 बजे, बरेली सिटी से 03.20 बजे, इज्जतनगर से 03.35 बजे, भोजीपुरा से 03.50 बजे, देवरनियां से 04.04 बजे, बहेड़ी से 04.20 बजे, किच्छा से 04.38 बजे, पंतनगर से 04.51 बजे, लालकुंआ से 05.20 बजे, बाजपुर से 06.10 बजे तथा काशीपुर से 06.35 बजे छूटकर रामनगर 07.20 बजे पहुंचेगी.

इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 10 एवं एस.एल.आर.डी. के 02 कुल 12 कोच लगेंगे. पूर्व में 05055/05056 रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर स्पेशल ट्रेन आरक्षित ट्रेन के रूप में चलाई जाती थी. लेकिन अब इस ट्रेन को अनारक्षित स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाए जाने का फैसला किया गया है.

Related Articles

Back to top button