Good News : Corona सक्रिय मामलों में आयी कमी

गांधीनगर, 

गुजरात में पिछले 24 घंटे में Corona विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से और तीन लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा बढ़ कर 4347 हो गया है तथा इसके 615 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 252559 पर पहुंच गयी है।

Corona 60 लोग वेंटिलेटर पर


पिछले 24 घंटे में 746 और लोगों के ठीक होने से अस्पतालों से अब तक छुट्टी पाने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 240517 हो चुका है।

सक्रिय मामले घट कर 7695 हो गए हैं जिनमें से 60 लोग वेंटिलेटर यानी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।


आज दो।

मौतें अहमदाबाद और एक सूरत में हुई।

ये भी पढ़ें – Agricultural laws पर बनाई गयी कमेटी में ये लोग है शामिल,जानिये नाम

Corona  4.84 लाख लोग हुए क्वारंटीन


सरकारी विज्ञप्ति में पिछले कुछ समय से हालाँकि रोज़ होने वाली जांच का आंकड़ा नहीं दिया जा रहा है | 

पर अब तक कुल जांच का आंकड़ा एक करोड़ एक लाख से ऊपर हो गया है।

4.84 लाख लोग क्वारंटीन में हैं।

ज्ञातव्य है कि राज्य में पहले दो मामले पिछले साल 19 मार्च को राजकोट और सूरत में मिले थे।

पहली मौत सूरत में 22 मार्च को दर्ज हुई थी।

Corona  ये है मौत का आंकड़ा


अब तक अब तक सर्वाधिक 3160 मौतें अहमदाबाद में दर्ज की गयी हैं।

सूरत में 969, वडोदरा में 238, राजकोट 194, गांधीनगर 105, और भावनगर में 69 मौतें हुई हैं।

Corona  अन्य जिलों में कोरोना के आंकड़े

इस मामले में पाटन 53,

बनासकांठा 39,

महेसाणा 38,

जामनगर 35,

जूनागढ़, कच्छ 33-33,

अरावल्ली 26 और

पंचमहाल 21 भी प्रमुख हैं।


अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ़्यू जारी है।

Related Articles

Back to top button