देश में सोने का रेट गिरा ,खरीददार खुश हुए
आज भी सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की न ही ट्रेडिंग होगी और न ही नए रेट्स जारी होगें। दरअसल एक मई है और इस दिन देशभर में मजदूर दिवस मनाया जाएगा। वहीं आज महाराष्ट्र दिवस भी है। इसी के चलते आज भी सर्राफा बाजार बंद रहेगा इससे पहले 29 अप्रैल को शनिवार और 30 अप्रैल को रविवार की छुट्टी के चलते सर्राफा बाजार बंद रहा। यानी भी देशभर के बाजार में पिछले हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार के रेट पर कारोबार होगा।फिलहाल सोना ऑलटाइम हाई से करीब 700 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी करीब 6100 रुपये प्रति किलो सस्ता खरीद सकते हैं। फिलहाल सोना अभी सोना 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब और चांदी 74000 रुपये प्रति किलो के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे बिक रही है।