सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमत में भी उछाल, जानें 10 ग्राम गोल्ड का रेट

नई दिल्ली. Gold Price Today on 18 August: आज भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों (Gold price) में तेजी आई, लेकिन वैश्विक स्तर पर येलो मेट्ल्स सपाट कारोबार कर रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना वायदा 0.2% बढ़कर 47,374 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी का भाव 0.37% बढ़कर 63,462 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. यह एक सप्ताह में सोने की उच्चतम कीमत है. पीली धातु के बाद बुधवार को चांदी में भी तेजी रही. अगस्त में इस कीमती धातु (Yellow Metals) का भविष्य 0.35 फीसदी उछलकर 63,447 रुपये पर पहुंच गया. पिछले सत्र में सोना सपाट बंद हुआ था जबकि चांदी में 0.5% की गिरावट आई थी. हालांकि, पिछले साल के मुकाबले सोना अब भी रिकाॅर्ड लेवल से 9,000 रुपये सस्ता मिल रहा है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना सपाट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को सोने के भाव स्थिर रहे. हाजिर सोना 1,785.66 डॉलर प्रति औंस पर सपाट नजर आ रहा. अमेरिकी सोना वायदा 1,787.20 डॉलर पर सपाट है. डॉलर बुधवार को यूरो के मुकाबले नौ महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया. चांदी 0.1% बढ़कर 23.65 डॉलर प्रति औंस हो गई.घरेलू मोर्चे पर, MCX Gold अक्टूबर में 47,450-47,600 रुपये तक की तेजी देखने को मिल सकती है. एमसीएक्स पर चांदी सितंबर में 63,000 रुपये के ऊपर 63,900-64,400 रुपये के स्तर पर आ सकती है. एमसीएक्सबुलडेक्स मई 14,100-14,350 रुपये के दायरे में तेजी के साथ कारोबार कर सकता है.

50,000 रुपये तक जाएगा सोना

एक्सपर्ट के मुताबिक, बहुत जल्द सोना 50,000 रुपये पर पहुंच जाएगा. ऐसे में निवेश के लिहाज से यह उत्तम समय है. निवेशक योलो मेटल में निवेश कर सकते हैं. वहीं, अगर किसी निवेशक ने पहले से ही सोने में निवेश जारी रखा है तो अभी होल्ड रखना फायदेमंद साबित हो सकता है.

Related Articles

Back to top button