गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव के लिए बीजेपी और सपा ने किया उम्मीदवारों का एलान, जानिए- किसे मिला टिकट
गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव के लिए बीजेपी ने दिवंगत विधायक अरविंग गिरी के बेटे को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं दूसरी ओर
उत्तर प्रदेश स्थित लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) की गोला गोकर्णनाथ (Gola Gokarannath) विधानसभा सीट पर उपचुनाव (By-Election) हो रहा है. इस सीट पर तीन नवबंर को वोटिंग होगी, जबकि छह नवंबर को वोटों की गिनती होगी. इस सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है.
गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव के लिए बीजेपी ने दिवंगत विधायक अरविंग गिरी के बेटे को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं दूसरी ओर सपा ने पूर्व विधायक विनय तिवारी पर दांव लगाया है. इन दोनों ही सीटों पर नामांकन सात अक्टूबर से शुरू हो गया है. 14 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र भर सकेंगे. इसके अलावा 15 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. जबकि 17 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे. इस सीट पर उपचुनाव का एलान चुनाव आयोग ने तीन अक्टूबर को किया था.
दरअसल, 2022 के विधानसभा चुनाव में ये सीट बीजेपी ने जीती थी. लेकिन यहां से बीजेपी विधायक अरविंद गिरी का बीते दिनों निधन हो गया था. जिसके बाद से ये सीट खाली हुई है. बीजेपी विधायक अरविंद गिरी का निधन हार्ट अटैक से हुआ था. अरविंद गिरी लखीमपुर खीरी जिले के गोला सीट से पांच बार विधायक रह चुके हैं. छह सितंबर की सुबह उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए लखनऊ ले जाया जा रहा था.