Giuseppe Conte बनें रहेंगे इटली के प्रधानमंत्री, हासिल किया विश्वास मत
रोम : इटली में प्रधानमंत्री गिउसेप कोंटे के नेतृत्ववाली सरकार ने सीनेट में विश्वास मत हासिल कर लिया है।
स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
इस तरह से श्री कोंटे इटली के प्रधानमंत्री बने रहेंगे क्योंकि उन्होंने संसद में बहुमत हासिल कर लिया है।
सीनेट की अध्यक्ष मारिया एलिसाबेट्टा कासेलटी ने परिणाम की घोषणा करते हुए कहा, “ पक्ष में कुछ 156 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 1400 सीनेटरों ने मतदान किया तथा 16 सीनेटर अनुपस्थित रहे।”
इस तरह से 321 सदस्यीय सीनेटर में मतदान के दौरान 312 सीनेटर मौजूद रहे। मतदान का सीटेन के टीवी चैनल पर सीधा प्रसारण किया गया।
इससे पहले सोमवार को द चैम्बर ऑफ डिप्टीज में श्री कोंटे के पक्ष में 321 तथा विपक्ष में 259 मत पड़े थे।