गिरीश गौतम कल से अपने गृह नगर रीवा के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे

भोपाल,  मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम 6 से 8 मार्च तक अपने गृह नगर रीवा के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे।


आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री गौतम द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनका गृह नगर का पहला दौरा है। रीवा जिले के प्रवास के दौरान गौतम का कई स्थानों पर भव्य स्वागत किया जाएगा और वे कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।


विधानसभा अध्यक्ष 6 मार्च को प्रात: 9 बजे राजकीय विमान से भोपाल से रीवा रवाना होंगे। 10 बजे चुरहटा हवाई पट्टी से जय स्तंभ, प्रकाश चौराहा, शिल्पी प्लाज़ा, कॉलेज चौराहा होते हुए एनसीसी ग्राउंड पहुंचेंगे। मार्ग में स्थान-स्थान पर श्री गौतम का भव्य नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। दोपहर 12़ 30 बजे एनसीसी ग्राउंड से उर्रहट स्थित अपने निवास पहुंचेंगे।


गौतम 6 मार्च को दोपहर 2 बजे मनगंवा पहुंचेगे। इसके बाद अपने गृह ग्राम करौंदी में पहुंचकर आमजनों से भेंट करेंगे। अपरान्ह 15़ 10 बजे प्राचीन शिव मंदिर देवतालाब पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे। देवतालाब स्टेडियम में श्री गौतम का भव्य नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। इसके बाद वे शाम 5 बजे नईगढ़ी पहुंच कर नागरिकों से भेंट करेंगे एवं वहीं पर रात्रि विश्राम करेंगे।


अगले दिन 7 मार्च को प्रात: 8 बजे नई गढ़ी में अष्टमुखी माता के दर्शन के उपरांत वे रीवा प्रस्थान करेंगे। प्रात: 11 बजे राजभवन रीवा में अधिकारियों से एवं 12 बजे पत्रकारों से भेंट करेंगे। शाम 5 बजे रामसिंह हरिहरपुर निवास पर शोक संतप्त परिवारजनों से भेंट करेंगे। इसके उपरांत घनश्याम सिंह एवं विष्णु गुप्ता के निवास पर पहुंचकर भेंट करेंगे। शाम 6 बजे राजनिवास रीवा में विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात करेंगे।


गौतम 8 मार्च को प्रात: 8़ 30 बजे चुरहटा हवाई पट्टी रीवा से राजकीय विमान द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 9़ 40 बजे भोपाल पहुंचेंगे।

Related Articles

Back to top button