विधानपार्षद गुलाम गौस ने चिराग पासवान को लिया आड़े हाथों, कहा सुधर जाएं वरना औकात बता दिया जाएगा
जदयू और लोजपा के रिश्ते लगातार बिगड़ते जा रहे हैं जहां नीतीश कुमार ने जीतनराम माँझी को एनडीए का हिस्सा बनाने के बाद चिराग पासवान की बेचैनी बढ़ गई है। और लगातार चिराग पासवान नीतीश कुमार पर तेवर सख्त नजर आ रहे हैं। इसी को लेकर विधान पार्षद गुलाम गौस ने चिराग पासवान को आड़े हाथों लिया और कहा कि दूसरे के कंधे पर जो शुरू से चलने की आदत है उसे चिराग पासवान देख ले जो राजकुमार हैं वह सुधर जाए नहीं तो औकात बता दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ये लोग राजकुमार हैं जो अपने पिता के बदौलत राजनीति कर रहे हैं। इनका कोई जनाधार नहीं है बिहार में नीतीश कुमार मजबूत है नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा। जब बाल हजाम छिलता है तो सब पता चल जाएगा कि आखिर सर में कितने बाल है। इसका उदाहरण देते हुए गुलाम गौस ने चिराग पासवान पर निशाना साधा देखने वाली बात होगी रिश्ते में दरार आती है 2020 में है या जदयू और लोजपा के रिश्ते बिगड़ जाते हैं यह तो आने वाला समय बताएगा।