गाजीपुर : छठपूजा मनाने जा रहे मजदूरों की गाड़ी पेड़ से टकराई, 2 की मौके पर मौत, 9 घायल
गाजीपुर के सुहवल थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव के पास महुआ बाबा मंदिर के पास टर्निंग पर बीती रात तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बोलेरो में सवार 11 लोगों में से 2 की मौके पर मौत हो गई। जबकि 9 लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने सभी घायलों को भर्ती कर इलाज कर रहे है।
बता दें कि मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सभी लोग ठेकेदार के माध्यम से पाइप लाइन के कार्य में मजदूरी का काम करते थे। ये सभी मजदूर मुजफ्फरपुर बिहार के रहने वाले थे और मध्यप्रदेश के रीवा से बिहार के मुजफ्फरपुर अपने गांव छठ पूजा मनाने जा रहे थे । रीवा से मुजफ्फरपुर जाने के लिए ठेकेदार ने बोलेरो उपलब्ध कराया था। जानकारी के मुताबिक 11 मजदूरों से भरी तेज रफ्तार बोलेरो सुहवल थाना इलाके के बहलोलपुर गांव के पास बीती रात तकरीबन 3 बजे भोर में एक पेड़ से टकरा गई। जिसमें 2 की नसीम व उमेश महतो की मौके पर मौत हो गई। जबकि रामजीत शाहनी 52,हीरो शाहनी 42,किशन कुमार 21,रंजीत कुमार 34, जितेन्द्र कुमार 35,संजय गुप्ता 35,हीरालाल 41 ,रामित शाहनी 34,चालक अभिनव मिश्रा 38 गंम्भीर रूप से घायल हो गये । सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है वहीं घायलों ने जिला अस्पताल में इलाज के नाम पर उनसे 500 और 1000 रुपया लिए जाने का आरोप लगाया। जिसका उन लोगों ने पर्ची भी दिखाया। साथ ही ये भी आरोप लगाया कि वहां के कंपाउंडर के द्वारा रात में पानी की बोतल लगाई गई उसके बाद कोई भी डॉक्टर उन्हें देखने तक नहीं आया ।जबकि इन लोगों को अभी भी काफी गंभीर दर्द समझ में आ रहा है। वही इस बारे में मेडिकल अफसर रोहित कुमार सोनी से बात की गई उन्होंने बताया कि करीब 3:30 बजे सभी घायल आए थे जिसमें से 2 लोगों की पहले ही मौत हो चुकी थी । बाकी सभी को प्राथमिक उपचार के पश्चात एडमिट करा दिया गया है। वहीं घायलों के द्वारा पैसा लेने का आरोप लगाए जाने पर उन्होंने इससे इनकार किया। साथ ही उन्होंने बताया कि हां रात में इन लोगों के इलाज के लिए वीगो की कमी पड़ गई थी। जिसे बाहर से मंगाया गया था। संभवतः उन लोगों ने उसी का पैसा दिया होगा
रिपोटर – एकरार खान