गाज़ीपुर : ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र सिंह मोती ने किया दौरा
नये कृषि कानूनों का पूरा विश्व कायल है।पीएम ने कृषि क्षेत्र से बिचौलियों को हटाया है।नये कृषि कानूनों का विरोध करने वाले बिचौलियों के संरक्षक हैं।ये बयान यूपी के ग्राम्य विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती ने आज ग़ाज़ीपुर में दिया।
मंत्री मोती सिंह ग़ाज़ीपुर के मनिहारी ब्लाक पहुंचे थे।जहां उन्होंने जिले के विभिन्न्न गांवो में 41 करोड़ की ग्राम्य विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।जिसमे गांवो के विकास और पेयजल की योजनाएं शामिल है।इस मौके पर उन्होंने कहाकि यूपी में ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर विपक्षी वर्षो से भ्रम फैला रहे थे।विपक्षी दल योगी जी की कार्य कुशलता से चिंतित हैं।
रिपोर्टर – एकरार खान