गाजीपुर : महिला कॉलेज की छात्रा बनी एक दिन की कोतवाल, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का दिया निर्देश
गाजीपुर : नायक फ़िल्म में एक दिन के सीएम के तर्ज पर गाजीपुर कोतवाली में एक छात्रा एक दिन की कोतवाल बनाई गई। छात्रा के कोतवाल बनते ही 5 मामले सामने आए। जिसमें दो मामलों में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दे दिया। बाकी तीन मामलों में सम्बंधित ऑफिसर को पत्र प्रेसित कर आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। दरअसल गाजीपुर के राजकीय महिला महाविद्यालय की बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा सुष्मिता यादव को शासन के निर्देश पर कोतवाल विमल मिश्रा ने एक दिन के लिए अपनी कुर्सी छोड़कर सुष्मिता कुर्सी पर बैठा दिया। साथ ही कोतवाल उनके सहयोगी के रूप में कार्य करते नजर आए। यहां तक कि कोतवाल का सीयूजी नंबर भी सुष्मिता के पास रहा । सुष्मिता कोतवाली के सीयूजी नंबर पर भी फरियादियों के फरियाद आते रहे। जिसके बाद एक दिन की कोतवाल बनी सुष्मिता ने फोन पर भी लोगों की समस्या को हल्का इंचार्ज के माध्यम से मामलों को निपटाने के लिए निर्देश देती रही।
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस के मौके पर प्रदेश के 1535 थानों में ऐसे ही कोतवाली में एक दिन का कोतवाल बनाया गया। जिले की कोतवाली में एक दिन के लिए बनी कोतवाल सुष्मिता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि फ़िल्म नायक में एक दिन के सीएम के रूप में अनिल कपूर को बनाया गया था। आज मुझे एक दिन का कोतवाल मिशन शक्ति अभियान के तहत बनाया गया है। इस कुर्सी पर बैठ कर बहुत अच्छा लग रहा है। सुष्मिता ने बताया कि आगे का लक्ष्य आईपीएस बनना है। वहीं उन्होंने बताया कि कोतवाली में 5 मामले आये है। जिसमें दो मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस आमजन के लिए मित्र का काम करती है इसलिए उन्हें डरने की जरूरत नहीं है वह अपनी समस्या लेकर आए उनका मामला पुलिस के द्वारा सुना जाएगा और उसका निस्तारण की कार्रवाई भी की जाएगी।
रिपोर्ट- एकरार खान