गाजीपुर : गंगा ब्रिज पर अब नहीं चल पाएंगे भारी वाहन, ये है वजह…
गाजीपुर को दो भागों में बांटने वाली गंगा नदी पर बने हमीद सेतू पर पैदल व बाइक के अलावा कोई भी वाहनों के आवागमन पर अगले दो दिनों पूर्णतया रोक लगाई गई है। हमीद सेतू पर आवागमन के लिए डीएम एमपी सिंह ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि “हमीद सेतू दो दिन पहले डैमेज हो गया था। जिसको लेकर एनएचआई से बात की गई । जिसके बाद बाइक व पैदल यात्रियों को छोड़कर सभी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। पिछले दो दिनों से एनएचआई द्वारा हमीद सेतू का मेंटिनेश किया जा रहा है। अभी तक कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। एनएचआई के रिक्वेस्ट पर मेंटिनेंस के लिए अगले दो दिनों तक पैदल व बाइक को छोड़कर सभी वाहनों पर रोक लगा दी गई है। इस दौरान डीएम ने जनपद वासियो से सहयोग की अपील की है।
बता दें कि हमीद सेतु जनपद के सैकड़ो गांवों को ही नहीं बल्कि बिहार राज्य को भी जोड़ता है। इससे पहले अभी हाल ही में हमीद सेतू की मरम्मत के लिए 3 माह तक पैदल व बाइक को छोड़कर सभी वाहनों पर रोक लगा दी गई थी। तीन माह के मरम्मत होने के बाद 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी एमपी सिंह के निर्देश पर चालू किया गया था। इस दौरान 38 टन के वाहनों के आवागमन की अनुमति दी गई थी। लेकिन पुलिस विभाग ,परिवहन और तमाम जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही की वजह से इस पुल पर ओवरलोड वाहनों का धड़ल्ले से परिचालन शुरू हो गया । जिसके चलते यह पुल 3 दिन पूर्व एक बार फिर से डैमेज हो गया । जिसकी मरम्मत के लिए एनएचआई ने 9 नवंबर की सुबह से ही आवागमन पर प्रतिबंध लगाकर काम शुरू कर दिया था। लेकिन तय समय में पुल की मरम्मत पूरा ना हो पाने पर एनएचआई ने इसकी मरम्मत के लिए 2 दिनों का और समय डीएम से मांगा है। जिसको लेकर जिला अधिकारी गाजीपुर मंगला प्रसाद सिंह ने जनपद वासियों से 11 और 12 नवंबर के लिए सहयोग मांगा है ताकि इन 2 दिनों में पुल की मरम्मत कराई जा सके इस दौरान भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा सिर्फ पैदल यात्री और दोपहिया वाहनों के आवागमन की छूट प्राप्त होगी। आपको बता दे कि बिहार राज्य से आने वाले खनिज पदार्थ खासकर लाल बालू को इसी पुल के माध्यम से पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में पहुंचाया जाता है । लेकिन पुुल डैमेज होने की वजह से मौजूदा समय में इस पर भी ब्रेक लग चुका है।
रिपोटर – एकरार खान