गाजियाबाद: अखिलेश-जयंत के साझा कार्यक्रम में उड़ाई गईं आचार संहिता की धज्जियां, दर्ज हुई FIR

अखिलेश-जयंत के कार्यक्रम में उड़ाई गई आचार संहित की धज्जियां, 500 समर्थकों के खिलाफ FIR

लखनऊ:  यूपी विधानसभा चुनाव में महज कुछ दिन बचे हुए हैं. ऐसे में सभी पार्टियां लगातार अपनी पार्टी के प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं. यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के साझा कार्यक्रम में आदर्श आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. इसकी शिकायत के बाद गाजियाबाद के मसूरी थाने में धौलाना के विधायक और सपा प्रत्याशी असलम चौधरी के साथ अज्ञात 500 समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. अखिलेश के सभा के आयोजकों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें सपा महानगर अध्यक्ष व सपा कार्यकर्ता भी शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक विधायक असलम चौधरी शनिवार को अखिलेश यादव के कार्यक्रम स्थल पर समर्थकों के साथ बैनर और गाड़ियों के साथ लगभग 500 से 600 के लोगों की भीड़ के लेकर पहुंचे थे. गाजियाबाद में अखिलेश यादव व जयंत चौधरी की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस थी. इस दौरान ज्यादा भीड़ एकत्रित होने की वजह से कार्यक्रम के आयोजक सपा महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी व अन्य लोगों पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला मसूरी थाने में दर्ज किया गया है.

गठबंधन प्रत्याशी ने पत्र लिखकर लगाए गंभीर आरोप

ग्रेटर नोएडा की दादरी विधानसभा से गठबंधन के उम्मीदवार राजकुमार भाटी ने अखिलेश यादव और चुनाव आयोग को पत्र लिखकर गंभीर आरोप लगाए हैं. राजकुमार भाटी ने बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने का आरोप लगाते हुए अधिकारियों को जिले से हटाने की मांग की है. इसके साथ ही भाटी ने विधानसभा क्षेत्र में निष्पक्ष चुनाव नहीं होने का भी अफ़सोस जताया है.

राजकुमार भाटी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिखे गए पत्र में कहा है कि दादरी विधानसभा सीट पर पुलिस आयुक्त आलोक सिंह और अतिरिक्त पुलिस उप आयुक्त रणविजय सिंह द्वारा बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने एवं मतदान करने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर चुनाव को प्रभावित किया जा रहा है. इन दोनों पुलिस अधिकारियों के रहते दादरी में निष्पक्ष चुनाव होना पूर्ण रूप से असम्भव है. उन्होंने अखिलेश यादव को लिखा है कि निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव के लिए उक्त अधिकारियों का तत्काल ट्रांसफर कराने के लिए निर्वाचन आयोग को पत्र लिखें.

अखिलेश यादव

10 फरवरी को दादरी में होगा विस चुनाव

जानकारी के मुताबिक दादरी विधानसभा सीट से गठबंधन के प्रत्याशी राजकुमार भाटी सपा  के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. राज्य में पहले चरण के तहत 10 फरवरी को दादरी विधानसभा क्षेत्र में भी मतदान किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button