गाजियाबाद : जेल में कैदी बना रहे है रोजाना 1000 मास्क , नए आने वाले कैदी रहते है अलग
गाजियाबाद की जिला कारागार प्रशासन भी कोरोना वायरस को लेकर सतर्क हो गया है । डासना जेल कारागार के जेलर आनंद कुमार ने बताया कोरोना वायरस को लेकर जेल प्रशासन पूरी तरीके से सतर्क है। डासना जेल को पूरी तरीके से सैनिटाइज किया जा रहा है। इसके अलावा डासना जेल में जो कैदी है, उनके द्वारा कोरोना वायरस से बचने के लिये मास्क बनाए जा रहे हैं । कैदी रोजाना 1000 मास्क बना रहे हैं। मास्क को जेल प्रशासन जेल में बंद कैदियों से मुलाकात करने आने वाले मुलाकतयो को दे रहा है ।
इसके साथ साथ जो भी कैदियों से मुलाकात करने आ रहे हैं या जेल का समस्त स्टाफ है। वह सबसे पहले अपना हाथ सैनिटाइज करता है और मास्क लगाकर जेल में आता है ।जेल मे नए बंदी डासना जेल में आ रहे हैं। उनको अलग बैरक में रखा जा रहा है और उनकी डॉक्टरों की टीम के द्वारा पूरी निगरानी की जा रही है। पूरी तरीके से जेल के हर बैरंग को हर जगह से सैनिटाइज किया जा रहा है। जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके ।