गाज़ियाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, उड़ीसा से आई 1 करोड़ से ज्यादा की गांजा को किया बरामद..

गाजियाबाद : थाना कविनगर पुलिस को मिली बडी सफलता, एनसीआर मे तस्करी हेतु उड़ीसा से लाया जा रहा करीब 01 करोड रु0 कीमत का करीब 650 किलो गांजा व घटना मे प्रयुक्त एक कैंटर नं0 OD02AK4199, फर्जी नंबर प्लेट लगी 01 मारुति SX4DL2973 व‼️

एसएसपी गाजियाबाद श्री कलानिधि नैथानी के निर्देशन मे मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कविनगर पुलिस को बडी सफलता प्राप्त हुयी है ।

आज दिनांक 05.10.2020 को थाना कविनगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर महरौली क्षेत्र से एक कैंटर ड्राइवर को मय कैंटर नं0 OD02AK4199 जिसमे केले व हरी सब्जियो के नीचे 25 बोरियो मे छुपाकर लाया जा रहा कुल 650 किलो अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया है । पूछताछ पर ड्राइवर द्वारा बताया गया कि बरामदा अवैध गांजा उडीसा राज्य के खोरापुर से मनोहर व भास्कर नि0 गण गाजियाबाद द्वारा दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र मे तस्करी करने हेतु मंगवाया था। जो अपनी मारुति कार SX4DL2973 से मेरे साथ आ रहे थे । बरामद 650 किलो अवैध गांजा की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत लगभग 01 करोड रुपये है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1-दशरथी खुरा पुत्र केशव खुरा निवासी सीसीवीएफ फार्म विजु कालोनी थाना सुनागढ़ा जिला खोरापूठ उड़ीसा(चालक कैन्टर)

फरार अपराधी
1.मनोहर
2.भास्कर

बरामदगी का विवरण
1- कुल 26 बोरियों में भरा हुआ 650 किलो नाजायज गांजा
2-एक अदद कैंटर घटना में प्रयुक्त
3- फर्जी नंबर प्लेट सहित एक कार मारुति SX4 घटना में प्रयुक्त

एसएसपी द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को लगातार अभियान चलाकर मादक पदार्थ तस्करो के विरुद् कडी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है ।

Related Articles

Back to top button