अपहरणकर्ताओं को गाजियाबाद पुलिस ने ऐसे धर दबोचा
गाजियाबाद | एसएसपी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह थाना मसूरी के नेतृत्व में चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया | जिनके पास से अप्रहत युवक का मोबाइल बरामद किया गया | आपको बताते चलें कि पिछले दिनों सचिन पुत्र राजकुमार को यशपाल सिंह मलिक ने अपने तीन साथियों के साथ जबरन सचिन के ऑफिस से अपहरण किया था |
ये भी पढ़ें-चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक गिरफ्तार
जिसके संबंध में सचिन के चचेरे भाई द्वारा पुलिस को नामजद सूचना दी गई थी | सूचना पर उप निरीक्षक रविंद्र बालियान को मय टीम के अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व अपहृत व्यक्ति की सकुशल बरामदगी हेतु रवाना किया गया | पुलिस द्वारा पीछा करने पर अपहरणकर्ताओं ने अपहृत व्यक्ति को रास्ते में छोड़ दिया था | इसी दौरान पुलिस ने नामजद अभियुक्तों को भी हापुड़ चुंगी के पास गिरफ्तार किया | जिनके पास से एक कोरोला गाड़ी, एक लाइसेंसी पिस्टल और एक गैर लाइसेंसी पिस्टल बरामद की गई | अपहृत व्यक्ति की सकुशल वापसी और अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी पर एसएसपी ने हर्ष व्यक्त किया | गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मसूरी शैलेंद्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक रविंद्र बालियान, हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार पाठक और कांस्टेबल रवि रूहल शामिल रहे |