यहां जाने गाजियाबाद के 21 कोरोनावायरस हाई रिस्क या हॉटस्पॉट क्षेत्र, जो किए जाएंगे सील
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए उत्तर प्रदेश के 15 जिलों को सील करने के आदेश जारी करें हैं। इन जिलों के कोरोनावायरस हॉटस्पॉट जगहों को पूरी तरह से सील किया जाएगा। यहां देखिए गाजियाबाद के 21 ऐसे इलाके जो कि कोरोनावायरस हॉटस्पॉट बन गए हैं। इन्हें पूरी तरह से सील किया जाएगा।
1- राजनगर एक्सटेंशन
2- मसूरी
3- कौशांबी
4- शालीमार गार्डन एक्सटेंशन टू
5- वैशाली सेक्टर 6
6- शिप्रा अपार्टमेंट
7- फलेमिंगों ब्लॉक, सेवियर पार्क
8- खाटू श्याम कॉलोनी दुहाई
9- वसुंधरा बी-2
10- नाईपुरा, लोनी
11- जिला एमएमजी अस्पताल
12- जिला संयुक्त अस्पताल
13- जिला महिला अस्पताल
14- मालीपाड़ा, मसूरी
15- कस्तूरबा गांधी विद्यालय, विजयनगर
16- दिल्ली गेट, नवयुग मार्केट
17- कलक्टेट और जिला न्यायालय परिसर
18- सीएमओ और सीडीओ कार्यालय
19- सुंदरदीप आयुर्वेदिक चिकित्सालय
20- फार्चून रेजीडेंसी, राजनगर एक्सटेंशन
21- कालकागढ़ी