गहलोत ने पुलिस दिवस पर पुलिसकर्मियों को दी शुभकामनाएं
जयपुर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस दिवस पर सभी पुलिसकर्मियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर गहलोत ने कहा कि राजस्थान पुलिस समर्पित एवं प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है, खासकर वैश्विक महामारी कोरोना में।
इस मौके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सभी जांबाज पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्रीमती राजे ने कहा कि साहस, शौर्य एवं शक्ति के प्रतीक पुलिस के जवान ‘सेवार्थ कटिबद्धता’ के अपने ध्येय से प्रदेश में शांति एवं कानून-व्यवस्था को स्थापित करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने कहा कि हमें गर्व है उस वर्दी पर जो कोरोना महामारी से प्रदेशवासियों को बचाने के लिए थाने से लेकर सड़कों तक पूरी मुस्तैदी से तैनात है। वहीं अपने परिवार से दूर रहकर भी लोगों की अनमोल जिंदगियां बचाने के लिए प्रयासरत है।
नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने भी पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेवार्थ कटिबद्धता, अदम्य साहस एवं पराक्रम के प्रतीक, प्रदेशवासियों की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर राजस्थान पुलिस बल के सभी जवानों एवं उनके परिजनों को इस अवसर पर हार्दिक बधाई।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने पुलिसकर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनकी कर्तव्यनिष्ठा और बहादुरी को सलाम किया। इसी तरह अन्य कई नेताओं ने भी पुलिसकर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।