पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आए उछाल के बीच गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, घटाया 2% VAT
राजस्थान (Rajasthan) में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच अशोक गहलोत सरकार ने शुक्रवार को अपने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत दी है। गहलोत सरकार ने राज्य में पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट की दर में 2 प्रतिशत की कमी की है।
गहलोत सरकार ने प्रदेश में वैट में 2 प्रतिशत की कमी की
इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने ट्वीट कर लिखा, ‘राज्य सरकार ने राजस्थान में लोगों को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल दोनों पर वैट 2 प्रतिशत घटा दिया है। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि केंद्र सरकार भी कटौती की घोषणा करेगी ताकि आम लोगों पर वित्तीय बोझ कम हो।’
28 जनवरी रात 12 बजे से नई दरें लागू
इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। यह आदेश 28 जनवरी रात 12 बजे से प्रभावी होंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम लंबे समय तक न्यूनतम स्तर पर होने के बावजूद पेट्रोल-डीजल के दाम उच्चतम स्तर पर होने से महंगाई बढ़ रही है और आमजन को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।