गहलोत मंत्रिपरिषद की आज 5 बजे होगी बैठक, बोर्ड परीक्षाओं पर होगा अहम निर्णय !

जयपुर. अशोक गहलोत मंत्रिपरिषद (Gehlot Council of Ministers) की आज अहम बैठक होगी. शाम 5 बजे सीएमआर में होने वाली इस बैठक में बोर्ड परीक्षाओं (Board exams) को लेकर लिया नीतिगत निर्णय लिया जा सकता है. बोर्ड परीक्षाएं रद्द होंगी या टलेगी इसे लेकर बैठक में अहम निर्णय लिये जाने की संभावना है. हालांकि सरकार ने परीक्षा कराने की अपने स्तर पर पूरी तैयारियां कर रखी हैं, लेकिन उन्हें अभी अमली जामा नहीं पहनाया गया है. बैठक में कोरोना से मारे गये लोगों के आश्रितों को राहत पैकेज देने पर भी निर्णय हो सकता है. वहीं प्रदेश में आज से शुरू हो रहे अनलॉक को लेकर भी मंथन किया जायेगा. सीएम गहलोत वीसी के माध्यम से मंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे.

गहलोत मंत्रिपरिषद् की आज शाम को अहम बैठक में होगी. इस बैठक में कई अहम फैसले होने की संभावना जताई जा रही है. इनमें बोर्ड परीक्षाओं (Board Exams) को करवाने या नहीं करवाने समेत कोरोना के कारण अकाल मौत के शिकार हुये लोगों के आश्रितों को राहत पैकेज दिये जाने पर भी निर्णय लिये जाने की प्रबल संभावना है.

Related Articles

Back to top button