600 रुपये सस्ता मिलेगा गैस सिलेंडर
राजस्थान। अब 1 अप्रैल से रसोई गैस सिलेंडर 600 रुपए सस्ता यानी 1100 की जगह सिर्फ 500 रुपए में मिलेगा। लेकिन यह छूट सिर्फ राजस्थान में रहने वालों को ही मिलेगी। जी हाँ, राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने ऐलान किया है कि वह प्रदेश की जनता को 1 अप्रैल से सिर्फ 500 रुपए में रसोई गैस वितरित करेगी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के 76 लाख परिवारों को मात्र 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा।
इतना ही नहीं, राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार 01 अप्रेल से चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख तक का इलाज भी प्रदेशवासियों को मुफ्त मुहैया कराएगी। इसके साथ ही हर माह न्यूनतम पेंशन 750 रुपए अब बढ़ कर एक हजार रूपए मिलेगी। हर परिवार को 100 यूनिट और किसानों को 2,00 यूनिट हर महीने निशुल्क बिजली मिलेगी। महिलाओं को राजकीय सामान्य श्रेणी की रोडवेज बसों यात्रा करने पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। पात्र परिवारों को खाद्य राशन किट मिलेंगे। प्रदेश में कोई भूखा नही सोये इस उद्देश्य के साथ इंदिरा रसोई की संख्या में वृद्धि होगी।