सस्ता हो गया गैस सिलेंडर, जून में बुकिंग करने से पहले चेक कर लें लेटेस्ट रेट्स

नई दिल्ली. LPG ग्राहकों (LPG Gas Cylinder) के लिए बड़ी खबर है. 1 जून (1 june 2021) को सरकारी तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर दी है. IOC ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (LPG Price Today) की कीमतों में राहत दी है. वहीं, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. लगातार तीसरे महीने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर हैं. न इनमें इजाफा हुआ है और न ही कटौती की गई. बता दें 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम इससे पहले मई में घटाए गए थे.

IOC की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 1 जून से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 122 रुपये की कटौती की गई हैं, जिसके बाद इसकी कीमत 1473.50 रुपये प्रति सिलेंडर हैं. वहीं, मई महीने में इसका रेट 1595.50 रुपये था. मई में सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने मई में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 45.50 रुपये घटाए थे.

कमर्शियल LPG सिलेंडर के नए रेट्स >> दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की नई कीमत 1595.50 रुपये की जगह अब 1473.5 रुपये पर पहुंच गई है.

>> मुंबई में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1545 रुपये से घटकर 1422.5 रुपये हो गई है.

>> कोलकाता में 1667.50 रुपए से कम होकर 1544.5 रुपये पर पहुंच गई है.

>> इसके अलावा चेन्नई में 1725.50 रुपये से घटकर 1603 रुपये हो गई है.

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव

आपको बता दें घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 809 रुपये है. इसके अलावा कोलकाता में 835.5 रुपये, मुंबई में 809 रुपये और चेन्नई में 825 रुपये है.

वॉट्सऐप के जरिए रिफिल करा सकते हैं गैस सिलेंडर

आपको बता दें इंडेन कंपनी के कस्टमर LPG गैस सिलेंडर की बुकिंग 7718955555 पर कॉल करके कर सकते हैं. इसके अलावा वाट्सएप पर REFILL लिखकर कर 7588888824 पर वाट्सएप करें. ग्राहकों को बस इतना ध्यान रखना है कि रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही वॉट्सऐप करें.

Related Articles

Back to top button