गोरखपुर एकला बंदे पर कूड़ा गिराए जाने का मामला ,नागरिकों में काफी आक्रोश
ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीण वासियों ने किया विरोध प्रदर्शन विभाग के खिलाफ लगाए नारेबाजी
गांव हो या शहर सफाई व्यवस्था को लेकर जिस तरह नगर निगम प्रशासन इन दिनों अपना अभियान छेड़ रखा है ।स्वच्छता पर ध्यान दिया है लेकिन कूड़ा निस्तारण को लेकर विभाग ने अब तक कोई ठोस व्यवस्था नहीं की है मामला भूमि की तलाश रजिस्ट्री का मामला अधिकारियों का निरीक्षण में उलझता जा रहा है जहां एक तरफ सफाई व्यवस्था को लेकर विभाग ने अपनी कमर कस ली है तो वहीं कूड़ा बिना ढके वाहनों पर ले जाने का कार्यक्रम जारी है इसके लिए अब तक कोई ठोस व्यवस्था नहीं किया गया है। जिससे सफाई व्यवस्था और सिस्टम सुदृढ़ हो सके एक तरफ सफाई करते तो दूसरी तरफ सड़कों पर बिखरा रहता है कूड़े का अंबार रास्ते से गुजरने वाले नागरिको में इसे लेकर भरी आक्रोश और विरोध प्रदर्शन जारी है।
भूमि की तलाश जारी लुक्का चुप्पी के जरिए किया जा रहा है कूड़े का निस्तारण
नगर निगम विभाग कूड़ा गिराए जाने को लेकर अस्थाई व्यवस्था कर कूड़े का निस्तारण कर रहा है। विभागीय अधिकारी बंधु शहर से बाहर भूमि की तलाश में घूमते नजर आ रहे हैं लेकिन मंजिल अभी भी कोसों दूर नजर आ रही है।
विभागीय सूत्रों का कहना है कि फिलहाल कूड़े का निस्तारण लाल डिग्गी बंधा ,बाघा गाडा फोरलेन तो कहीं सहजनवा के आसपास किया जा रहा है।
हालांकि विभाग का दावा है कि निस्तारण करने केलिए भूमि तलाशी जा रही है कुछ भूमि की रजिस्ट्री हो गई हैं ,कुछ रजिस्ट्री बाकी है बस यही कहा जा रहा है।
ग्राम प्रधानों ने जताया विरोध
====================
आज राप्ती पुल से सटे एकला बंधे पर ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीण वासियों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया।मालूम हो कि पिछले कई वर्षो से नगर निगम शहर भर का कूड़ा इकट्ठा कर बंधे पर गिरता है जिसके कारण कई किलोमीटर तक गंदगी का अंबार फैला हुआ है बदबू इतनी अधिक है कि पैदल चलना मुश्किल है। इसको लेकर नागरिकों ने आज बंधे पर एकत्रित होकर नगर निगम प्रशासन के विरोध में नारेबाजी भी की, इस संबंध में ग्राम प्रधान बहरामपुर क्षेत्र के सत्यम साहनी का कहना है कि कूड़ा इतना अधिक गिराया जाता है कि यहां कूड़े का अंबार लग गया है। नगर निगम ने कूड़ा निस्तारण को लेकर अब तक सिर्फ 10 वर्षों से आश्वासन की घुट्टी पिलाया है। जिला प्रशासन के भी अधिकारी आए हैं और आश्वासन देकर चले गए हैं।
प्रधान ने कहा कि इस स्थान पर कूड़ा नहीं गिरना चाहिए यदि इसके बावजूद नहीं मानेंगे तो हम लोग नगर निगम का घेराव करने के लिए बाध्य होंगे।
वही बड़गो क्षेत्र के ग्राम प्रधान इंद्रासन ने कहा कि हम लोग नगर निगम के इस रवैए से बहुत परेशान है जीना दुभर हो गया हैैं। विभाग कूड़ा गिराने में अपनी भूमिका का पूरा निर्वहन कर रहा है। प्रधान ने एनजीटी विभाग से अनुरोध करते हुए कहा कि सिटी के अंदर कूड़ा ना गिराया जाए। गंदगी से बीमारी बढ़ेगी विभाग कूड़ा गिरा रहा है उनके प्रति कार्रवाई की जाए क्योंकि शहर अपना है हम लोगो को इसे साफ रखने की जिम्मेदारी है। एकला बंधा हो या लाल डिग्गी यह भी शहर के अंदर आते हैं ऐसी स्थिति में विभाग तत्काल कूड़ा निस्तारण की अपनी कोई स्थाई व्यवस्था करें ।
प्रदर्शन करने वालों में दुर्गेश निषाद, बीडीसी रुद्र प्रताप पवन कुमार विशाल यादव, ईश्वरलाल, रुदल मुन्ना पासवान पंकज कुमार भोलू सिंह राजेंद्र यादव मनीष कुमार शैलेंद्र यादव मोहन मझवार शैलेश गुड्डू रामसमुझ भोनू पांडे यमुना पासवान भोला निषाद सहित कई नागरिक उपस्थित थे।
नागरिकों का कहना है कि
अगर अभी भी समय रहते विभाग इसे गंभीरता से नहीं लिया तो आने वाले समय में काफी दैनिय स्थिति हो जाएगी।और हमे एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा इसकी पूरी जिम्मेदारी नगर निगम और जिला प्रशासन की होगी।