गांगुली ने रमन को भारतीय महिला टीम के कोच के रूप में रिटेन न किए जाने पर जताई नाराजगी
नयी दिल्ली, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पदाधिकारियों के बीच डब्ल्यूवी रमन को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच के पद से हटाए जाने को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब यह जानकारी सामने आई है कि बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भारतीय महिला टीम के कोच के रूप में रमन को रिटेन न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आंतरिक रूप से इस मुद्दे को उठाया है।
समझा जाता है कि गांगुली ने पत्रों के माध्यम से औपचारिक रूप से भारत के पूर्व बल्लेबाज रमन को कोच पद से हटाए जाने पर आपत्ति जताई है। दरअसल क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने कोच पद के लिए उनके बारे में विचार तक नहीं किया था और उनकी जगह रमेश पोवार को कोच चुन लिया गया था। बीसीसीआई अध्यक्ष ने हालांकि पोवार के चयन पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन उन्होंने इस बात पर हैरानी जरूरत जताई है कि कैसे एक कोच, जिसने टीम को एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाया था, को पद पर बरकरार नहीं रखा गया है।