बागपत पुलिस की मुठभेड़ में बावरिया गैंग का एक शातिर बदमाश हुआ घायल ! बदमाश के खिलाफ अलग अलग थाने में 30 मामले थे दर्ज
बागपत जिले की कोतवाली बडौत पुलिस और बावरिया गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई और मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक शातिर बदमाश घायल हो गया। जबकि उसका साथी मौके से भागने में सफल रहा है। पकड़ा गया बदमाश बावरिया गैंग का सक्रिय सदस्य है। जिस पर नोएडा हापुड़ ओर बागपत जनपदों के अलग अलग थानों में 30 मुकद्दमे दर्ज है। फिलहाल पुलिस को पकड़े गए बदमाश के पास से एक मोटरसाइकिल व एक तमंचा मय कारतूस के बरामद किए है और पुलिस अभी फरार बदमाश की तलाश में जुटी है।
दरअसल आपको बता दे की पुलिस और बावरिया गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। जहां कोतवाली बडौत के इंस्पेक्टर अजय शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश बावली छांव के पास नहर की पटरी पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। जिसके चलते ही पुलिस नहर की पटरी पर सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। जहाँ एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो मोटरसाइकिल सवार बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए मोटरसाइकिल को छोड़कर जंगलो में भागने लगे। तो पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमे एक बदमाश पवन पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका साथी मौके से फरार होने में सफल रहा है। पकड़ा गया बदमाश पवन हापुड़ जनपद के देहरा गांव का रहने वाला है। जो बावरिया गैंग का सक्रिय सदस्य है और वह नोएडा में रहकर आपराधिक बारदातो को अंजाम दे रहा था। जिस पर नोएडा , हापुड़ व बागपत जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में लूट , हत्या व चोरी की वारदातों के 30 मुकद्दमे दर्ज है फिलहाल पुलिस फरार हुए बदमाश की तलाश में जुटी है।